Chhattisgarh: आरंग प्रत्याशियों के विरोध में BJP कार्यकर्ता उतरे सड़क पर
Arang- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान बहुत जल्द होने वाला है ऐसे में भाजपा में लगातार मंथन चल रहा है कि किस दावेदार को टिकट दिया जाना चाहिए इसी कड़ी में आरंग विधानसभा से संभावित प्रत्याशी के तौर पर मीडिया में लगातार कुछ लोगों के नाम प्रसारित हो रहे हैं जिससे आरंग विधानसभा के कार्यकर्ताओं में खासी नाराजी देखी जा सकती है । बीते दिनों धरशीवां में संभावित प्रत्याशी के रूप में आए नाम को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काफी आक्रोश व्यक्त किया और आज आरंग में भी पूरे विधानसभा से लगभग 10000 की संख्या में कार्यकर्ता एकजुट होकर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एकत्रित हुए और पैराशूट प्रत्याशी का जमकर विरोध किया भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का साफ कहना है कि जो प्रत्याशी लगातार बीते कई वर्षों से विधानसभा क्षेत्र में काम कर रहे हैं और पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं अगर उनको टिकट नहीं मिला तो यह कार्यकर्ताओं के साथ नाइंसाफी होगी।