छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
CG NEWS: कलेक्टर ने किया जिला परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण…

कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज ग्राम धरमपुरा स्थित जिला परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वाहन परिचालन के लिए लाईसेंस, परमिट, फिटनेस, वाहनों का पंजीयन, नामांतरण, प्रदूषण जाॅच केंद्र सहित अन्य कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने लाईसेंस प्राप्त आवेदन का भी परीक्षण किया और नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण कर लाईसेंस जारी करने के निर्देश दिए। (information about departmental work)
READ ALSO-CG NEWS: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक समापन दिवस पर होगा पुरस्कार वितरण
कलेक्टर ने परिवहन कार्यालय में संचालित सभी गतिविधियों से संबंधित दस्तावेजों का स्वयं परीक्षण कर कहा कि किसी भी तरह से आमजनों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने परिवहन कार्यालय से मालवाहक वाहनों के भौतिक परीक्षण प्रक्रिया के दौरान स्पीड गवर्नर डिवायस सहित निर्धारित मापदण्डो का पालन सुनिश्चित होने के उपरांत ही फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्रों में बिना वाहन नंबर के आने वाले वाहनों पर भी निगरानी रखने और नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही।
READ ALSO-CG NEWS: किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों को राहत, नौ जिलों में मुफ्त डायलिसिस की सुविधा
जिला परिवहन अधिकारी श्री असीम माथुर ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ योजना की शुरूआत की गई है। जिसमें लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट समेत अन्य परिवहन सेवाएं उनके घर के द्वार तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुंचाई जाती है। उन्होंने बताया कि जिले में लर्निंग लाईसेंस बनाने हेतु परिवहन सुविधा केंद्र का भी संचालन किया जा रहा है। जिसमें लर्निंग लाईसेंस आवेदकों को तत्काल बनाकर दिया जा रहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे। (information about departmental work)
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…
- CG NEWS: तेज रफ़्तार कार की कहर, कार ने ली महिला की जान मौके पर दर्दनाक मौत…