छत्तीसगढ़
Big breaking : राजधानी में पहली से बारहवीं तक सभी स्कूल बंद किए गए, जिला शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिसे देखते हुए राजधानी रायपुर के शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक पहली से 12वीं तक की कक्षाएं पूरी तरह से ऑफलाइन बंद कर दी गई है। स्कूलों में सभी छात्राओं का आना प्रतिबंधित रहेगा और वहीं शिक्षकों के लिए स्कूल बंद नहीं हुए हैं सभी शिक्षक स्कूल आकर छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा देंगे।
मामले में रायपुर डीईओ एनएन बंजारा ने यह जानकारी दी है कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सभी स्कूलों कि ऑफलाइन क्लासेस बंद किया जा रहा है। जबकि ऑनलाइन क्लासेस चालू रहेगी ताकि छात्राओं की पढ़ाई जारी रहे। छत्तीसगढ़ में कोरोना को बढ़ते हुए देख यह फैसला शिक्षा विभाग ने लिया है।