
भोपाल। राजधानी भोपाल में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इपर से आज शहर के लोगों को भोपाल की 43 कॉलोनियों से बिजली कटौती से गर्मी का डबल डोज पड़ने वाला है। दरअसल, प्री मानसून मेन्टेन्स के चलते बिजली कटौती होगी। इस दौरान बिजली लाइन की शिफ्टिंग और पेड़ छटाई का काम होगा । जिसके चलते कई इलाकों में 5 से 6 घंटे लाइट बन्द रहेगी। (Bhopal me aaj bijli katuti)
आज शहर के कई इलाकों में प्री मानसून मेन्टेन्स के चलते 43 कॉलोनियों में बिजली बाधित रहेगी। कोलार इलाके के 38 कॉलोनियों में बिजली रहेगी बंद। कोलार में संस्कार गार्डन, फाइन एवेन्यू, आनेक्स पैलेस, आम्र स्टेट, उमा विहार सहित कई इलाकों में बिजली रहेगी प्रभावित। कई इलाकों में सुबह 9 से 2 तक बिजली बाधित रहेगी। तो वहीं कुछ इलाको में सुबह 11 से 3 तक कुछ इलाकों में बिजली कटौती होगी। (Bhopal me aaj bijli katuti)