छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
BIG BREAKING : किसान के 4 खलिहानों में भीषण आगजनी, जलकर खाक हुआ धान
कोरिया: जिले के बासनपारा गांव में एक किसान के खलिहान में आगजनी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आगजनी से किसान के खलिहान में रखा धान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम पिछले 5 घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं, संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव घटना पर नजर बनाए रखीं हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बासनपारा गांव में किसान के 4 खलिहानों खलिहानों में आग लगने से धान जलकर खाक हो गया। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि खलिहान में आग कैसे लगी। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।