
सूरजपुर – विधानसभा भटगांव अंतर्गत ग्राम कुमदा बस्ती में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के संसदीय सचिव व भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

Read More : CG BREAKING: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन, दिखेगी आदिवासी संस्कृति की झलक…
टूर्नामेंट का फायनल मैच दतिमा और कुमदा के बीच खेला गया. जिसमे कुमदा स्टॉर्स की टीम विजयी रही.मैन आफ द मैच लोकनाथ राजवाड़े को मिला. वही मैन आफ द सीरीज दतिमा के फैजान अंसारी को दिया गया. वही विजेता एवं उपविजेता को इनाम देकर सम्मानित किया. साथ ही ग्रामवासियों की मांग पर श्मशान घाट रोड में पुलिया निर्माण की स्वीकृति , 250 मीटर सीसी रोड की स्वीकृति , करमा टीम को सामग्री खरीदी हेतु 10000 देने की भी घोषणा किया.(Surajpur cricket competition)

भटगांव विधायक के समक्ष 100 से ज्यादा युवक व युवतियों ने किया कांग्रेस ज्वाइन – भटगांव विधायक की कार्यशैली व कार्य से प्रभावित होकर टूर्नामेंट के बीच ग्राम कुमदा बस्ती व ग्राम गांगीकोट के लगभग 100 से ज्यादा युवाओं व युवतियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की युवा कांग्रेस नेता आयुष जायसवाल के नेतृत्व में ग्राम कुमदा बस्ती में युवा कांग्रेस नेता विक्की राजवाड़े, सोनु राजवाड़े व लोकनाथ राजवाड़े के अगुवाई में 70 युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया व वही ग्राम गांगीकोट में भी आयुष जायसवाल के नेतृत्व में व युवा कांग्रेस नेता ईश्वर राजवाड़े व ललित के अगुवाई में 50 युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

वही ग्राम गांगीकोट के सरपंच पति श्री प्रेम सिंह जी व उपसरपंच प्रेम राजवाड़े जी ने भी आज कांग्रेस का सदस्यता ग्रहण किया .इस दौरान अतिथि के रूप में दुर्गा शंकर दीक्षित , राजू सिंह, हनी सिंह, विक्रांत सिंह , प्रभेष विश्वकर्मा, नवनीत सिंह मानसिंह, पन्ने देवांगन, जय सिंह पैकरा, रामा पैकरा, रामेश्वर सहित आदि ग्राम के सम्मानित जन उपस्थित थे. कार्यक्रम का सफल संचालन कुमदा बस्ती के युवा सरपंच विजय सिंह मरपच्ची जी द्वारा किया गया.(Surajpur cricket competition)