दुनियादेशबड़ी खबरविदेश

ATM FRAUD: आप भी रखते है ATM का ये पिन तो तो हो जाए सतर्क, पढ़े पूरी खबर…

ATM PIN: आज मोबाइल, लैपटॉप और कंप्‍यूटर का इस्‍तेमाल बहुत से लोग करते हैं. इन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और इनके माध्‍यम से इस्‍तेमाल किए जाने वाले ऐप्‍स और वेबसाइट्स तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पिन और पासवर्ड का इस्‍तेमाल किया जाता है.

ज्यादातर लोग चार डिजिट के पिन का इस्‍तेमाल ऐप्‍स और गैजेट्स को अनलॉक करने के लिए करते हैं. लोगों के पासवर्ड और पिन चुराकर साइबर अपराधी हर रोज लोगों के बैंक अकाउंट्स और निजी जानकारियों में सेंध लगाते हैं. साइबर विशेषज्ञों की बार-बार चेतावनी के बाद अब भी लोग कमजोर पिन, जैसे “1234” या “0000” का इस्‍तेमाल करते हैं.

लेटेस्ट साइबर सिक्योरिटी स्टडी से पता चला है कि कई लोग अपने सुरक्षा कोड में बेहद आम पैटर्न का इस्तेमाल करते हैं. जांचे गए 34 लाख पिन में से, सबसे आम पैटर्न हैं इस प्रकार हैं :-

1234
1111
0000
1212
7777
1004
2000
4444
2222
6969
डेली मेल को दिए एक बयान में ESET साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, जेक मूरे ने आसान पासकोड का उपयोग न करने की सलाह दी, जो लोगों को साइबर अटैक के प्रति संवेदनशील बना सकता है. मूरे के अनुसार, बहुत से लोग जोखिम को कम आंकते हैं “जब तक कि वे जाल में नहीं फंसते हैं.

कुछ अन्य बेहद आसान और कॉमन 4-डिजिट पिन इस प्रकार हैं:-
8557
8438
9539
7063
6827
0859
6793
0738
6835
8093

किन बातों का रखें ध्यान (Common ATM Pin Alert)
पिन बनाते समय कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि एक ही पिन या पासवर्ड हर जगह इस्तेमाल न हो रहा हो. पासवर्ड बनाते समय नंबर, स्पेशल करैक्टर, वर्ड होने चाहिए. जिससे इसे हैक करना मुश्किल हो जाता है.

उदाहरण के लिए user@123#45@ जैसे पासवर्ड रखें जा सकते हैं, यूजर की जगह कोई स्पेशल नाम भी रख सकते हैं, जो सीक्रेट हो. वहीं पिन बनाते समय आपको मोबाइल नंबर में से डिजिट भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए. क्योंकि अधिकतर लोग पिन बनाते समय यही गलती कर देते हैं. पिन में ऐसे डिजिट इस्तेमाल करें तो जिन्हें अनुमान लगाना भी मुश्किल हो.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button