क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

रायपुर की घनी आबादी वाले इलाके से देशी कट्टा के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार…

रायपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को अवैध रूप से पिस्टल व कट्टा रखकर घुमने वालों तथा इसकी अवैध तरीके से खरीदी-बिक्री करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर तस्दीक किया जाकर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 16.08.2023 को एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत महतारी चौक पास एक व्यक्ति अपने पास कट्टा रखा है तथा आने जाने वाले लोगों को आतंकित कर रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री अविनाश मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी गुढ़ियारी को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को कट्टा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

जिस पर थाना प्रभारी गुढ़ियारी के नेतृत्व में थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम नितिन कुमार डहरिया निवासी गुढ़ियारी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा नितिन कुमार डहरिया की तलाशी लेने पर उसके पास कट्टा रखा होना पाया। जिस पर आरोपी नितिन कुमार डहरिया को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से अवैध रूप से रखे 01 नग कट्टा एवं 02 नग जिन्दा कारतूस जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 348/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – नितिन कुमार डहरिया उर्फ बंटी पिता राम कुमार डहरिया उम्र 24 साल निवासी बड़ा अशोक नगर दुर्गा मंदिर के पास गुढ़ियारी रायपुर हाल पता भवानी नगर कोटा निर्मलकर दुकान के पास थाना सरस्वती नगर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button