बस्तर जिले के आमाबाल में शादी के मंडप में बैठे दूल्हा-दुल्हन पर एसिड अटैक ,जाने पूरा मामला …
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शादी के मंडप में बैठे दूल्हा-दुल्हन पर एसिड अटैक हुआ है। बुधवार देर शाम शादी की रस्म के दौरान अचानक लाइट गुल हुई। जिसके बाद किसी अज्ञात शख्स ने एसिड से अटैक कर दिया। एसिड के छींटे आसपास में मौजूद करीब 10 से ज्यादा लोगों पर पड़े। सभी घायलों को जगदलपुर के महारानी अस्पताल लाया गया है। मामला जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र का है।
पूरा मामला बस्तर जिले के आमाबाल गांव का है। सुधापाल का रहने वाला डमरू बघेल (23) की शादी सुनीता कश्यप (19) के साथ हो रही थी। चारों तरफ खुशियों का माहौल था। लेकिन एसिड अटैक की घटना के बाद से अफरा-तफरी मच गई। संभावना जताई जा रही है कि, किसी परिचित ने ही वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल भानपुरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Acid attack on the bride and groom sitting in the marriage)
read more: 15 दिनों के भीतर हो हस्ताक्षर आरक्षण विधेयक में, नहीं होने पर संघ होगा आंदोलन के लिए बाध्य…
घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि, जैसे ही एसिड अटैक हुआ तो शादी में शामिल हुए रिश्तेदार समेत गांव के लोग यहां-वहां भागने लगे। कुछ देर के बाद जब लाइट आई तो देखा दूल्हा-दुल्हन दोनों के शरीर के कई अंगों में एसिड के छींटे पड़े थे। इसके साथ ही बच्चे महिला समेत अन्य 10 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसके बाद मौके पर मौजूद रिश्तेदारों और गांव के लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। और इस मामले की शिकायत भानपुरी पुलिस को दी है। (Acid attack on the bride and groom sitting in the marriage)
read more: दीक्षांत एक पुलिस अधिकारी के लिए जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षणः मुख्यमंत्री बघेल
एसिड अटैक में बच्चे भी घायल हुए हैं।
वारदात को अंजाम देकर एसिड अटैक करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस को शक है कि वारदात में दूल्हा दुल्हन के परिवार के ही कोई सदस्य शामिल हैं। परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है। डॉक्टरों की माने तो जिन लोगों पर एसिड अटैक हुआ है उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
दूल्हा डमरू और दुल्हन सुनीता के अलावा संपत बघेल (32) टेमेश्वर मौर्य (06), तुला कश्यप (19), जामनी कश्यप (04), गूंजी ठाकुर (25) कारी बाई कश्यप (29) गुनमनी कश्यप (29) मालती कश्यप (38) मिटकी कश्यप (38) गोयनदा कश्यप (38) शामिल हैं। इनके अलावा कुछ अन्य लोग भी घायल हैं।