ABVP धमतरी ने फूंका तमिलनाडु के सीएम का पुतला
ABVP धमतरी ने फूंका तमिलनाडु के सीएम का पुतला
धमतरी-आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी द्वारा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन का पुतला दहन किया गया परिषद कार्यकर्ताओं ने बताया की पिछ्ले दिनों तमिलनाडु के एक स्कूल में मिशनरीयों द्वारा धर्मांतरण के दबाव के चलते लावण्या नामक छात्रा ने आत्महत्या कर ली जिसके न्याय के लिये अवाज उठाने का कार्य अभाविप के कार्यकर्ता पूरे देश में कर रहे थे पर कुछ दिनों पहले स्टालिन सरकार के द्वारा इस अवाज को दबाने का प्रयास करते हुए अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी जी को चेन्नई से बल पूर्वक गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध अभाविप ने प्रण किया की हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक कि लावण्या को न्याय एवं उसके हत्यारों को उचित दंड नहीं मिल जाता। इसलिए आज पुतला दहन कर के मुख्यमंत्री स्टालिन को अभाविप द्वारा चुनौती दिया गया है कि अभाविप कार्यकर्ता आप के तानाशाही रवैये से डर कर नहीं लड़ कर मुकाबला करेंगे। नगर मंत्री सुभाष यादव ने कहा कि एक स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा पर धर्मांतरण करने का दबाव डालना अशोभनीय है और मिशनरियों द्वारा किया गया ये कृत्य उनके द्वारा चलाये जा रहे शिक्षण संस्थानों को सन्देह के दायरे में ला रहा है। एक तरफ जहाँ मात पिता अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने विद्यालय भेज कर निश्चिंत हो जाते हैं वहीं दूसरी ओर इसका फायदा उठाकर मिशनरी अपने धर्मांतरण के काले धन्धे को अंजाम देते हैं जिसके परिणाम स्वरूप बच्चे ऐसे कठोर कदम उठाते हैं। जिस से बचने के लिये बच्चों के साथ साथ मात पिता को भी सचेत रहने की आवश्यकता है। सुभाष यादव ने कहा कि हमारी महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी जी को बलपूर्वक स्टालिन सरकार द्वारा गिरफ्तार करना अनुचित है अभविप स्टालिन सरकार को चेतावनी देती है कि धर्मांतरण के काले धंधे को छिपाने की कोशिश स्टालिन सरकार ना करे अन्यथा परिणाम बुरा होगा। पुतला दहन के मौके पर विभाग छात्र प्रमुख रुपाली सोनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूजा यादव भूषण सिन्हा दुष्यंत शर्मा प्रकाश राजपूत वंदना कोसरिया मुश्कुन्द ध्रुव योगिता, जया कोसरिया साक्षी साहू आयुषी, सिद्धि पांडे पूजा सोनी मनीष साहू दिव्यांश साहू राजा शर्मा गजेंद्र जांगड़े करण मीनपाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।