सर्व कंडरा आदिवासी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर बांसवार ने बताया कि आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर समाज के आराध्य देव गढ़िया देव , सोनई-रूपई माता , कंडरा राजा धरम देव , संत सुपल भगत और हमारी कुल देवी माँ शितला तथा बूढ़ा देव जी का पूजा अर्चना सभी के द्वारा किया गया ।
जिसके बाद सर्व आदिवासी समाज से आये विभिन्न जिलों के सगाजनो का वक्तव्य हुआ और सर्व आदिवासी समाज का विकास उत्थान और कानून में जो आदिवासी समाज को अधिकार मिला है, उसे वास्तविकता में सगाजनों को मिले ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए, और हम सब सदैव तत्पर हैं, और आगे भी रहेंगे । तदुपरान्त बाहर से आये हमारे आदिवासी बहनों के द्वारा भिन्न भिन्न संस्कृति पे आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ ।
सर्व कंडरा आदिवासी महासभा के द्वारा बूढ़ा देव जी की पूजा पश्चात शहीद वीरनारायण सिंह जी की शहादत स्थल जय स्तंभ चौक में शहीद वीरनारायण सिंह जी की शहादत भूमि पुष्पहार पूजा अर्चना दिया धूप अगरबत्तियां जलाकर जय घोष किया गया।
और वहीं आज के कार्यक्रम में सर्व कंडरा आदिवासी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हरि शंकर बांसवार व सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनु नेताम व रायपुर जिला अध्यक्ष संतराम ध्रुव दीदी बबिता तिर्की व डॉ सिंग जी , निलाधर मौर्य , विक्की बंसोर , नागेश्वर कंडरा आदि मौजूद रहे।