The surveillance team raided the locations:इंजीनियर के ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी ,घर से करोड़ों का कैश बरामद हुआ है,

ग्रामीण कार्य विभाग में तैनात एक कार्यपालक इंजीनियर के घर से करोड़ों का कैश बरामद हुआ है. निगरानी टीम ने कार्यपालक इंजीनियर के ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की. इस दौरान घर से करीब 5 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए. इसके अलावा भारी मात्रा में गहने और अन्य कीमती सामान भी मिलने की संभावना है.The surveillance team raided the locations
निगरानी टीम ने बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग में तैनात कार्यपालक इंजीनियर संजय कुमार राय के किशनगंज और पटना स्थित ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की. नोटों की गिनती जारी है. निगरानी टीम ने भ्रष्ट इंजीनियर संजय राय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है. शनिवार को उसके किशनगंज और पटना के दानापुर स्थित दो ठिकानों पर छापेमारी की गई. संजय राय किशनगंज प्रभाग में तैनात है. घर से इतनी ज्यादा मात्रा में नोट देखकर एकबार तो निगरानी टीम के अधिकारी भी चौंक गए.The surveillance team raided the locations
बरामद की गई राशि करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. हालांकि नोटों की पूरी गिनती होने के बाद ही सटीक राशि के बारे में पता चल पाएगा. किशनगंज में संजय राय के आवास पर निगरानी के 14 अधिकारी मौजूद हैं.The surveillance team raided the locations