बहुचर्चित लिमतरी हरे भरे पेड़ कटिंग मामले के पहली सुनवाई के बाद 24 घंटे के अंदर लगी बिलाईगढ़ SDM कार्यालय में आग पढ़िए पूरी खबर।

सोनु साहू :- बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ एसडीएम कार्यालय आज सुबह 8 बजे आग के हवाले हो गए है जिससे कार्यालय में रखे जरूरी दस्तावेज और कम्प्यूटर पूरा जल कर खाक हो गए है। बताया जाता है कि SDM कार्यालय के पिछे के दरवाजा खुला मिला जिससे इसमे साफ जाहिर होता है कि कार्यालय को किसी ने आग के हवाले किया होगा इसमे ये भी जानकारी मिल रही है कि आग देर रात को लगी क्योंकि सुबह 8 बजे स्टाप के द्वारा कार्यालय का दरवाजे खोला गया तो कार्यालय का अंदर पूरा आग के हवाले हो गए थे और सभी जरूरी दस्तावेज जल कर खाख हो गया है। ना ही कोई कार्यालय में रात को गॉड था ना किसी प्रकार की सुरक्षा ब्यवस्था। जिससे कई सन्देह पैदा कर रहे है।
24 घंटे के अदंर बहुचर्चित लिमतरी हरे भरे पेड़ कटिंग मामले का SDM कार्यालय में होई थी सुनवाई।
आपको बता दे कि ग्राम पंचायत लिमतरी में तालाब किनारे हरे भरे पेड़ो की बली दे दिया गया था जिससे दिनांक 27-04 2021 को RJ NEWS के संवाददाता सोनू साहू ने ग्राउंड रिपोर्ट कर प्रमुखता से खबर चलाया गया था। खबर चलने के बाद 28 -04-2021 को बिलाईगढ़ SDM टी आर महेश्वरी ग्राम पंचायत लिमतरी पहुचे और पेड़ कंटिंग को लेकर निरीक्षण किया गया जिससे 5 निम का पेड़ और 9 बबूल का पेड़ कटे मिले और SDM के द्वारा पंचनामा तैयार कर पेड़ो को जप्ती बनाया गया। जिसके ठीक 30 दिन बित जाने के बाद RJ NEWS में दुबारा खबर प्रकाशित किया गया और बलौदाबाजार कलेक्टर के निर्देश के बाद बहुचर्चित लिमतरी पेड़ कंटिंग मामले को लेकर SDM के द्वारा ग्रामपंचायत लिमतरी के सरपंच , सचिव, ठेकेदार , सरपंच पति , ग्राम कोटवार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया गया। और 5 जून को कार्यालय में बयान लिया गया है। जिसके दूसरे दिन बिलाईगढ़ SDM कार्यालय में आग लगने की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गए और जरूरी दस्तवेज जल कर खाक हो गया। इलेक्ट्रिशियन के द्वारा बताया गया कि शॉर्ट सर्किट से आग नहीं लगी है क्योंकि बिजली वायरिंग सही पाई गई है अब इस मामले में बिलाईगढ़ पुलिस जांच में जुटी है। अब देखना होगा कि कब तक पता चलता है बिलाईगढ़ एसडीएम कार्यालय में आग लगने का कारण।