
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में आयोजित मुंबई में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर वे अपनी पूर्व पत्नी रीना दत्ता के साथ दिखाई दिए, साथ ही उन्होंने मीडिया के कैमरों के सामने पोज भी दिए. आमिर और रीना फिल्म निर्माता मंसूर खान की किताब वन: द स्टोरी ऑफ अल्टीमेट मिथ के लॉन्च में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम का आयोजन बीती 13 सितंबर को मुंबई में हुआ. आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्डा में नजर आए थे. यह फिल्म दर्शकों को खास प्रभावित नहीं कर सकी थी, जिसके बाद से आमिर ने अभी तक अपने किसी नए प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है.