राजिम कुम्भ (कल्प )मेला में पुलिस की दादागिरी, पत्रकारों के साथ कर रहे है बदशलुकी…
गरियाबंद: राजिम कुंभ (कल्प )मेला 2024 का आगाज हो चूका है. मेला 24 फ़रवरी से 8 मार्च तक चलेगा. मेले की प्रारंभ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अन्य मंत्री,स्थानीय विधायक, साधु संतो के हाथो बड़ी धूम धाम से हुआ. राजिम मेले कों देश विदेश से दर्शनार्थी, दर्शन करने पहुंचते है.सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी का मेले में डियूटी दिया गया है.
ऐसा नही की भाजपा सरकार में राजिम मेले का आयोजन हो रहा है.पिछले वाली कांग्रेस सरकार में भी राजिम मेले का आयोजन किया था. पर इस तरह से पुलिस की दादागिरी देखने कों नही मिलता था. मेले की पल पल की खबर पहुंचाने वाले स्थानीय पत्रकारो के साथ पुलिस के द्वारा बदशलुकी की जा रही है. हमारे पत्रकार साथी कों पुलिस के द्वारा आनें जाने में रोका जा रहा था.
ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवान कों बताया जा रहा है की हम मीडिया से है. बावजूद रोका टोका के साथ पुलिस बदशलुकी में उतर गए. हर साल होने वाले मेले में पत्रकारों का आना जाना लगा रहता है अभी इसी साल वाली बात नही पर इस तरह पुलिस का पत्रकारों के साथ व्यवहार ठीक नही. आज मेले के तीसरा दिन हीं देखने कों मिल रहा है.जबकि नही कोई मंत्री का आगमन था.
नही हीं भीड़ भाड़ था. वही इस मेले में छूटभईया नेता कों भारी हीं छूट दे रखी है पुलिस कों उनकी आने जाने में कों कोई परेशानी नही हो रही है वही एक पत्रकार हो तो पूछो मत, जबकि उदघाटन में के दिन ही मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कों आने जाने, रख रखाव कों लेकर बात चित किया गया तो उन्होंने नें साफ तौर पे कहाँ था. की आज शुरुआत है. बाकी दिन व्यवस्था में सुधार कर दिया जाएगा.लेकिन मेले के तीसरा दिन ही बदशलुकी बहुत ही निंदनीय है।