
सोनु साहू रायपुर :- कोरोना महामारी में आर्थिक तंगी से जुझ रहे प्रदेश के अभिभावकों ने छत्तीसगढ़ पैरेन्टस एसोशिएशन के नेतृत्व में स्कूलों की मनमानी फीस और ऑनलाइन क्लास के विरोध में छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन ने लगातार पांच दिनों से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर रहे है, एसोसिएशन के सदस्यों व प्रदेश के अभिभावकों ने अपने घरों में रहकर सांकेतिक लगातार पांच दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. सदस्यों ने बताया कि उन्हें हड़ताल की अनुमति नहीं मिली के कारण घरों में ही रहकर प्रदर्शन कर रहे हैं. एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा और प्रदेश सचिव डॉ कीर्ति, ज़िला सचिव पनेश त्रिवेदी, सरिता आहूजा, नम्रता वर्मा ने वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब एक देश, एक टैक्स, तो एक जैसे शिक्षा प्रणाली क्यों नहीं है, निजी स्कूलों को बेलगाम क्यों छोड़ा गया है, शिकायत करने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही है. लगातार निजी स्कूलों की मनमानी बढ़ती जा रही है, इसलिए तमाम शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं हो रही है तो हम तीन दिनों से अनिश्चितकालीन भूखे पेट विरोध कर रहे हैं, जब तक फीस माफी, ऑनलाईन क्लास बंद और एक जैसे फीस का निर्धारण नहीं होगा तब तक प्रदेश के सभी जिलों में भूखे पेट घरों से विरोध जारी रहेगा.फिलहाल धरना स्थल के लिए अनुमित मांगी गई है, जैसे अनुमति मिल जाएगी उसके बाद प्रदेश स्तरीय विरोध धरना स्थल में होगा. ज्ञापन सौंपने के लिए राज्यपाल, सीएम, और शिक्षा मंत्री से समय मांगा गया है।