गरियाबंद पुलिस की कार्यवाही 25 किलो अवैध गांजा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार…
गरियाबंद: जिला गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा, शराब व अन्य नशीले पदार्थो के अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिले के पुलिस कप्तान के द्वारा नशे के विरूद्ध पुलिस की एक विशेष अभियान “नया सवेरा” योजनान्तर्गत नशीली पदार्थों / अवैध गांजा तस्करो पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कम में जिले के पुलिस कप्तान उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी० सी० पटेल एवं एसडीओपी पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु डी०एस०पी प्रवीण भारती थाना प्रभारी थाना छुरा के नेतृत्व में थाना छुरा के उप निरी० दिलीप मेश्राम, व अन्य स्टाफ को हमराह लेकर दो अलग अलग जगहो से धर पकड की कार्यवाही करते हुये
अवैध रूप से गांजा परिवहन करने वाले के खिलाफ थाना छुरा में अपराध कमांक कमशः 67/2024, 68/2024, धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं, जिसमें आरोपियों के कब्जे से पृथक-पृथक दो मामलो में कुल 25.750 कि0ग्रा0 कुल कीमत 2,57,500 रूपया का अवैध गांजा एवं एक नीला काला रंग पल्सर मोटर सायकल बरामद किया गया। आरोपियों का कृत्य नारकोटिक एक्ट का घटित करने पाया जाने से आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्व कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। अभियान लगातार जारी रहेगा।
नाम आरोपी- 01. तोमेश्वर साहू पिता केशव राम साहू उम्र 40 वर्ष साकिन करचाली थाना छुरा जिला गरियाबंद छ.ग.
02. गिरधारी महानंद पिता रघु महानंद उम्र 27 वर्ष साकिन सोनाबेडा थाना कोमना जिला नुआपाडा उडीसा
03. जप्त सम्पत्ति – 01. गांजा मादक पदार्थ 17.300 किलोग्राम किमती 1,73,000/रूपया 02. एक नग नीला काला रंग का बिना नम्बर मो०सा० बजाज पल्सर 125 कीमती 50,000/रूपया, नगदी रकम 500 रु कुल जुमला किमती 2,24,700/रुपया