BREAKING NEWS: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह रायपुर पहुंचें
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह रायपुर पहुंच चुके है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बेहद गर्मजोशी से अपने नेता का स्वागत किया. छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापसी के बाद बीजेपी ने आदिवासी नेता विष्णु देव साय को प्रदेश की कमान सौंपी है. वहीं अरुण साव और विजय शर्मा को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी गई है. इसी कड़ी में आज जगदलपुर से विधायक किरण देव सिंह को बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किरण सिंह देव ने एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि, सबसे पहले भाजपा के सभी राष्ट्रीय वरिष्ठ नेताओं का हमारे छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रभारी और सह प्रभारी वरिष्ठ नेताओं का मैं धन्यवाद व्यापित करना चाहता हूं. उन्होंने मेरे ऊपर विश्वास जताया है और निश्चित रूप से प्रदेश के वरिष्ठ जन सभी के साथ मिलकर एक समन्वय स्थापित करेंगे. पूर्व के प्रदेश अध्यक्षों ने जिस तरीके से भाजपा को प्रदेश में गति प्रदान की है निश्चित रूप से सभी वरिष्ठ के मार्गदर्शन और सहयोग से सरकार की जितनी योजनाएं है, उन्हें हम और लोगों तक पहुचायेंगे. शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों को औऱ उनके परिवार के सदस्यों को जो सौगात दी है, उसके लिए भी मैं उनका भी धन्यवाद देता हूं।