छत्तीसगढ़ महिला पुरुष मध्याह्न भोजन रसोईया श्रमिक संघ के द्वारा जिला दंतेवाड़ा हाई स्कूल में हुए बैठक संपन्न, प्रदेश स्तरीय हो सकता है धरना प्रदर्शन।

दंतेवाड़ा :- रविवार को छत्तीसगढ़ महिला पुरुष मध्याह्न भोजन रसोईया श्रमिक संघ जिला दंतेवाड़ा हाई स्कूल दंतेवाड़ा में बैठक रखा गया था और इस बैठक में मुख्यमंत्री ने जो वादा किया था उसको लेकर विचार विमर्श किया गया और बताया कि ,मुख्यमंत्री के द्वारा कहा गया था आप लोगों का मांगों को जल्द से जल्द पूरा होगा परन्तु आज दिनांक तक हमारे मानदेय राशि बढ़ोतरी की गई थी लेकिन अभी तक पूरा नही किया गया है हमारे रसोईया श्रमिक की बढ़ोत्तरी हुई राशि एवं अन्य मांगों को
जल्द पूरा किया जाए अथवा हमारे रसोईया श्रमिक संघ के द्वारा आने वाले समय में हड़ताल रेली करने की बैठक में चर्चा की गई है महिला पुरुष मध्याह्न भोजन रसोईया श्रमिक संघ के भाई बहिनें से निवेदन है कि प्रत्येक जिले में बैठक रखी जाय और इस विषयों में रसोईयों को वार्तालाप किया जाए बैठक में जिला अध्यक्ष हेमंत नाग एवं जिला सचिव दिनेश ठाकुर ब्लाक अध्यक्ष चनसिंह ठाकुर दंतेवाड़ा ब्लाक अध्यक्ष जयलाल ठाकुर कटेकलयाण ब्लाक अध्यक्ष मुंशी राम गिदम ब्लाक उपाध्यक्ष मैहतर कश्यप ब्लाक सचिव राजेश मरकाम एवं आयती मंडावी उमा नाग सोनी भास्कर देवकी बाई सोमारी बाई भीमो तेलम राधा बाई एवं अन्य रसोईया भाई बहनें उपस्थित थे