CG BREAKING: बिजली ऑफिस से 13 लाख से अधिक की लूट, 4 नकाबपोश बदमाशों ने दी वारदात को…

बिलासपुर। जिले के दयालबंद स्थित बिजली ऑफिस में 4 नकबापोश बदमाश एटीपी ऑपरेटर को बेहोश कर नकदी 13 लाख 33 हजार रूपए लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी में कैद हुए कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है। वहीं डॉग स्कवायड के जरिए आरोपियों की पतासाजी कर रही है। (Four masked miscreants made)
READ ALSO-इस एक्टर ने फ़िल्मी दुनिया से लिया ब्रेक, बताई ये वजह, फैंस हुए हैरान…
बता दें कि दयालबंद में सीएसईबी का सहायक अभियंता कार्यालय है, जहां बिजली बिल कलेक्शन का काम होता है. विभाग ने यहां बिजली बिल जमा करने के लिए एटीपी (ऑल टाइम पेमेंट) मशीन लगाया है। सोमवार देर शाम एटीपी ऑपरेटर विरेंद्र सोनवानी एटीपी मशीन में कलेक्ट हुए पैसे की काउंटिंग कर रहा था, इसी दौरान 4 अज्ञात हथियार बंद नकाबपोश वहां पहुंचे और उन्होंने स्प्रे छिड़ककर विरेंद्र को बेहोश कर दिया।
इसके बाद नकाबपोश 13 लाख 33 हजार कैश लेकर फरार हो। ऑपरेटर की माने तो नकाबपोश हाथ में चाकू रखे हुए थे। साथ ही उनका एक साथी बंदूक निकालने की बात कह रहा था। इधर घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस और डॉग स्कवायड की टीम मौके पर पहुंची है, नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश की जा रही है। जांच में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं, सीसीटीवी में कैद हुए संदेहियों की तलाश जारी है। (Four masked miscreants made)
- जादू-टोना के शक में बेटे ने टंगिया से मां की हत्या, थाने जाकर आत्मसमर्पण…
- धमतरी में पुलिस का सख्त एक्शन: जब्त 50 से अधिक मॉडिफाइड साइलेंसर रोड रोलर से कुचले…
- राजनांदगांव में 4 दिन में 5 चोरी, बैंक अधिकारी और डॉक्टर के घर से नकदी-जेवरात गायब…
- मोबाइल छिपाने से नाराज छात्रा ने जहर खाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम…
- होटल के कमरे से 15 किलो गांजा बरामद, 2 महिलाएँ व 1 पुरुष तस्कर गिरफ्तार…