रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद आज दिल्ली में समीक्षा बैठक हुई है। इस बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेता शामिल हुए। जिसके बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजधानी रायपुर लौट गए है। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि विस चुनाव के रिजल्ट की समीक्षा हुई। आगामी लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद प्रभारी सैलजा ने जानकारी दी है.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि कल बीजेपी की विधायक दल की बैठक होने वाली है। छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री कौन बन रहा है हम भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तीनों राज्यों में KBC की तरह सवाल घूम रहा है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के बाद अब सीएम चेहरे को लेकर लगातार मंथन जारी है। अब तक नए सीएम को लेकर कई नाम सामने आ चुके हैं।