
रायपुर: अगर आप भी पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपको लिए ये खबर बड़े ही काम की है। दरअसल, छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सीधी भर्ती के माध्यम से 5967 कॉन्स्टेबल जीडी/ट्रेड/ड्राइवर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट cgpolic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद करें। क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 5967 पदों पर भर्ती होगी। भर्ती के तहत कॉन्स्टेबल जीडी में 5110 पद, कॉन्स्टेबल, ड्राइवर के लिए 234 और कॉन्स्टेबल ट्रेड के लिए 623 ( धोबी, कुली, मोची आदि) पदों पर हो रही हैं।
छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश राज्य स्थित स्कूल से 10वीं पास।
सिर्फ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 8वीं पास होना चाहिए।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल पीड़ित परिवार और राहत शिविरों में रहने वाले परिवार से संबंधित सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 5वीं पास।
आरक्षक (ड्राइवर) के लिए भारी वाहन चलाने का लाइसेंस और आरक्षक (ट्रेड) के लिए संबंधित ट्रेड में दक्षता।