रायपुर – सेवा भारती रायपुर के तत्वाधान में ग्राम सेरी खेड़ी शासकीय हाई स्कूल परिसर में किशोरी विकास एवं निशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रांतीय सचिव जी के द्वारा सेवा भारती के कार्य एवम् आयाम को संक्षेप में बताया गया।समाज के शोषित ,पीड़ित, वंचित ,झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में निवास करने वाले लोगो के बीच में बिना कोई अपेक्षा के कार्य करना है । शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक एवं स्वावलंबन विषय पर प्रकाश डाला गया। डॉक्टर अनीता अग्रवाल जी के द्वारा कैरियर काउंसलिंग मोटिवेशनल विषय पर बालक एवं बालिकाओं को उद्बोधन प्राप्त हुआ जिसमें भविष्य में उन्हें क्या बनना है उसका निर्णय अभी से लेना एवम् अपने निर्णय पर अडिग रहने का संकल्प दिलाया गया।डॉ अमिता हौलदार सेवानिवृत्त सीएमओ स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा कक्षा आठवीं से दसवीं तक के बालिकाओं के साथ शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन सुरक्षा एवं सावधानी गुड टच बेड टच आदि के बारे में बालिकाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज अग्रवाल एवं उनकी टीम के द्वारा दांत की सुरक्षा सावधानी एवं रात्रि के समय भोजन के पश्चात ब्रश प्रतिदिन करने का आग्रह बच्चों से किया गया पश्चात विद्यालय के सभी बालक बालिकाओं का निशुल्क दंत परीक्षण हुआ। इस इस अवसर पर प्रांतीय सचिव श्री वासुदेव पटेल जी, डॉक्टर अनीता अग्रवाल जी ,डॉक्टर अमिता हौलदार जी स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज अग्रवाल जी, विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर निर्मल अग्रवाल जी , संयोजक श्री लेनु गायकवाड जी एवं शिक्षक गण उपस्थित हुए। कार्यक्रम में बालक 201 बालिका 236 शिक्षक 11 कुल 448 लोग सम्मिलित हुए। प्राचार्य जी के द्वारा आभार एवं इस प्रकार के कार्यक्रम पुनः करने का आग्रह प्रांतीय सचिव जी को किया गया ।