महेन्द्र सिंह धोनी बेशक मैदान पर शांत और कूल रहने के लिए जाने जाते हैं. ऐसा बहुत कम ही होता है जब धोनी मैदान पर अपना गुस्सा दिखाते हैं. धोनी ने करीब 16 सालों तक टीम इंडिया के लिए खेला है. वह एकलौते कप्तान रहे है. जिन्होंने भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताई है. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अब धोनी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि धोनी मैदान में बहुत गाली देते हैं.
इशांत शर्मा ने रणवीर इलाहाबादिया के साथ एक इंटरव्यू में बात करे हुए कहा,” माही भाई की एक स्ट्रेंथ नहीं. बहुत हैं. इस दौरान इंटरव्यूवर ने पूछा क्या उनका शांत स्वभाव? इसपर इशांत ने कहा वह शांत और कूल तो नहीं हैं. लेकिन वह मैदान में बहुत गाली बकते हैं. उनका कमरा कभी खाली नहीं होता. जब वह सोते हैं तभी अकेले होते हैं. कोई न कोई बैठा रहता है उनके साथ मजमा लगा रहता है.”
ईशांत ने आगे कहा,” आप आईपीएल में देख लो या फिर इंडियन टीम में देख लो. उनके कमरे में हमेशा लोग बैठे ही रहेंगे. जैसे गांव की फीलिंग होती है ना वैसे ही उनके कमरे की होती है. बस पेड़ की कमी होती है. उस बंदे से कोई कॉन्टैक्ट भी नहीं कर पाता. क्योंकि वह अपने पास फोन ही नहीं रखते हैं.
इशांत शर्मा ने आगे बताया, “टेस्ट मैच में बॉलिंग करने के बाद माही भाई ने मुझसे पूछा था कि थक गया क्या? मैंने कहा बहुत ज्यादा फिर वो बोलते हैं कि बेटा बुड्ढा हो गया है तो क्रिकेट छोड़ दे. इशांत ने बताया कि वह मेरे ऊपर भी गुस्सा हो गए थे. उस समय थ्रो को लेकर मुझे डांट पड़ी थी.
ता दें कि इशांत शर्मा टीम इंडिया के लिए अब तक 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 311, 115 और 8 विकेट लिए हैं. आखिरी बार साल 2021 नवंबर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था.