
हमारी संस्था ” मेरी आवाज” के द्वारा दिनांक 30/07/2023 दिन रविवार स्थान प्रेस क्लब, रायपुर में संध्या 7 बजे से कार्यक्रम केराओके संगीत आवाज देकर हमें तुम बुलाओ” आयोजित किया गया है इसमें संस्था के डायरेक्टर श्री संदीप तिवारी, संचालिका श्रीमती शिरीन पंडिया, श्रीमती संध्या, श्रीमती नीनू बागड़े , श्रीमती ज्योति, कुमारी सितारा, श्री सांवरलाल प्रजापति, श्री राजेश प्रजापति, श्री कमल मार वाल, श्री अरुण बागड़े, श्री ललित चौरसिया अतिथी कलाकार श्री बाबूलाल प्रजापति अपनी प्रस्तुति देंगे मंच संचालन श्वेता चौरे जी करेंगी।