छत्तीसगढ़बड़ी खबर

आबकारी अधिकारी की शिकायत पर कर्मचारी पर धोखाधड़ी का आरोप

धमतरी। आबकारी अधिकारी की शिकायत पर कर्मचारी को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में डीएसपी. के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी रूद्री द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान आरोपी के पतासाजी कि जा रही थी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी हर्षेन्द्र कुमार साहू द्वारा अपने पदस्थापना के दौरान सी.एस.एम.सी.एल के केशबूक लेखा से संबंधित समस्त कार्य किया जाता था। लेनदेन से संबंधित चेक का संधारण भी उन्हीं के द्वारा किया जाता था। (allegation of fraud)

धमतरी जिले के सी.एस.एम.सी.एल. का खाता क्रमांक 36769545149 एसबीआई मुख्य ब्रांच धमतरी मे है। जिसमें अलग अलग लोगों के नाम से जारी किये गये चेक की राशि 37,95,724/- रू. को फर्जी हस्ताक्षर कर अपने व अपने रिश्तेदारों के खाते में डलवाया था ,जिस राशि 37,95,524/- रू. को खातों से निकलवा कर धोखाधड़ी कर गबन कर लिया। उक्त फर्जी तरीके से धोखाधड़ी करना पाये जाने से आरोपी हर्षेन्द्र कुमार साहू को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रूद्री निरी.शरद ताम्रकार,सउनि.अरविंद नेताम,आरक्षक योगेश नाग,बोधन निषाद,जितेंद्र ठाकुर का विशेष योगदान रहा।(allegation of fraud)

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button