
रायपुर/2023/ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने 4 जून को संत कबीर जी की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। अपने बधाई संदेश में श्री साहू ने कहा है कि संत कबीर साहेब की वाणी और जीवन दर्शन मानवता के लिये प्रकाश पुंज है। उन्होंने अपनी काव्य-कला और दोहों के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं भेदभाव के विरुद्ध जन-जागृति पैदा की और भाईचारे, प्रेम, सद्भावना और सामाजिक समानता का संदेश दिया। छत्तीसगढ़ वासियों के जन-जीवन में भी संत कबीर के जीवनदर्शन का गहरा प्रभाव रहा है। श्री साहू ने कहा है संत कबीर द्वारा प्रदत्त सत्य, मानवता, समता आदि से जुड़ी शिक्षाएं युगों-युगों तक सशक्त और समानाधिकारवादी समाज के निर्माण हेतु प्रेरित करती रहेंगी। (Greetings to the people of the state)