गरियाबंद: फिंगेश्वर नगर पंचायत अंतर्गत मनी कंचन में गोबर खरीदी कर बर्मी कंपोस्ट खाद बनाने का ढकोसला कर किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है,उक्ताशय का बयान जारी कर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनीष हरित ने कहा कि फिंगेश्वर स्थित मणिकंचन में गोबर से बर्मिकंपोष्ट खाद बनाए जाने का बात तो कहा जा रहा है किंतु कंपोस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया नहीं अपना कर गोबर में तालाब से कीचड़ लाकर मिला कर सुखाया जा रहा है और ट्रेक्टर से उसे पिसाई कर छन्नी से बारीक छान कर बोरी में पैकिंग कर किसानों को बर्मी खाद बता कर सोसायटी के माध्यम से बेचा जा रहा है, जो कि किसानों के साथ धोखा तथा उनसे रुपयों की लूट है। (cow dung compost manure scam )
किसान नेता मनीष हरित ने छत्तीसगढ़ शासन के इस कारोबारी को स्थानीय प्रशासन के माध्यम से बिहार के चारा घोटाला के तर्ज पर गोबर कंपोस्ट खाद घोटाला ” बताते हुए विगत वर्षों से हो रहे बिक्री की राशी किसानों को वापस करने का मांग किया है।घोटाले एवम् शासकीय राशी का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए मनीष हरित ने आगे बताया कि स्थानीय नगर पंचायत द्वारा सरार सौंदर्यीकरण के नाम पर निजी व्यक्ति को लाभ पहुंचाते हुई सड़क निर्माण किया जा रहा है कराए जा रहे इस कार्य से आम जनता को कोई लाभ नहीं केवल कांग्रेसी नेता का स्वार्थ सिद्धि कर शासकीय धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। किसान नेता मनीष हरित ने काम पर अविलंब रोक लगा कर खुला जांच कराने की मांग किया है। (cow dung compost manure scam )