युवाओं के लिए खुशखबरी! 3 लाख से ज्यादा शिक्षकों की होगी भर्ती, शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

युवाओं के लिए खुशखबरी है। शिक्षा विभाग ने 3 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। शिक्षक बनने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शिक्षा विभाग में 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। सातवें चरण की शिक्षक नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के ट्विट कर दी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसकी मंजूरी मिल गई है। इसे कैबिनेट में भेजा जाएगा और फिर वहां से मुहर लग जाएगी।
Teachers bharti 2023: बता दें कि बिहार में शिक्षकों की बहाली को लेकर अभ्यर्थी पिछले कई महीने से आंदोलन कर रहे हैं। वो लगातार सातवें चरण की शिक्षक बहाली की मांग कर रहे हैं। इन सब के बीच शुक्रवार को शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार ने नौकरियों का जो वादा किया था, हम उसपर क़ायम हैं और उसे पूरा करके दिखाएंगे।
Read More: Bank Holidays: इस तारीख में नहीं खुलेंगे बैंक, आने वाले 12 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक
Teachers bharti 2023: गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 अगस्त, 2022 को राज्य में 20 लाख भर्तियों की बात कही थी। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा था कि इन 20 लाख में से साढ़े तीन लाख भर्तियां शिक्षा विभाग में की जाएंगी। वहीं प्रदर्शनकारी उम्मीदवारों का कहना था कि बीते 3 साल से 7वें चरण की शिक्षक बहाली अटकी हुई है। उन्हें मुंहजबानी ऐलान की जगह आधिकारिक नोटिफिकेशन चाहिए।
खबरें और भी…
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी