छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पिछले साल जून में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई 13 वर्षीय एक लड़की ने हाल में बच्चे के जन्म दिया है। वहीं, इस मामले में एक लड़के सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी अब भी फरार है।
Read More: छत्तीसगढ़ी एल्बम कारी सवरेंगी का ऑफिशियल वीडियो लॉन्च हुआ संगी म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर…….
पुलिस ने बताया कि भयभीत लड़की ने अपने परिवार के सदस्यों को अपनी आपबीती नहीं बताई थी और बच्चे के जन्म से वे चौंक गए तथा पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘सामूहिक दुष्कर्म की घटना पिछले साल 22 जून को हुई थी। मुख्य आरोपी तीन साथियों के साथ लड़की को अपने साथ तब ले गया था जब वह घर पर अकेली थी।’’
उन्होंने बताया कि आरोपी लोग लड़की को सुनसान जगह पर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद धमकी दी कि अगर वह किसी को इस बारे में बताएगी तो नतीजे भुगतने पड़ेंगे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘भयभीत लड़की ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी, लेकिन यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता को प्रसव पीड़ा हुई और उसने 26 जनवरी को अपने घर पर ही बच्चे को जन्म दिया।’’
उन्होंने बताया कि इसके बाद परिवार के सदस्यों ने पुलिस से संपर्क किया और भारतीय दंड संहिता की धारा- 363 (अपहरण), धारा- 376(दुष्कर्म), 376(डी) (सामूहिक दुष्कर्म), धारा-506 बी (आपराधिक धमकी) और पॉक्सो अधिनियम की धारा-6 के तहत शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।
Read More: शाला प्रबंधन समिति की बैठक में शिक्षा गुणवत्ता सहित कई विषयों पर की गई चर्चा
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से दो की उम्र क्रमश: 21 और 22 साल है, लेकिन नाबालिग लड़के की उम्र की जानकारी नहीं मिली है।
उन्होंने कहा, ‘‘नाबालिग लड़के सहित तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और शनिवार को अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया। मुख्य आरोपी अब भी फरार है जिसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।’’
खबरें और भी…
- RAIPUR BREAKING: पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे के घर में ED ने दी दस्तक…
- पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे के घर ED की रेड…
- Chhattisgarh News: ईन 14 जिलों में खुलेंगे नये थाने, रायपुर में भी नये थाने की स्वीकृति, आदेश जारी देखे सूची…
- राज्यपाल के सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थगित,पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक…
- CG Crime : बिस्तर में खून से लथपथ मिली लाश, बच्चों के साथ पत्नी गई थी मायके, इधर पति का हो गया मर्ड…