
गरियाबंद छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग राज्य परियोजना कार्यलय समग्र शिक्षा के निर्देश अनुसार शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला भेंडरी के सयुक्त तत्वावधान में शाला प्रबंधन समिति का विशेष तृतीय बैठक शासकीय प्राथमिक शाला प्रांगण 20 जनवरी को आयोजित किया गया।
बैठक में एफ एल एन परिचय, माता उन्मुखीकरण,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सोशियल ऑडिट, बेसलाइन आकलन,अर्द्ध वार्षिक परीक्षा फल,शासन प्राप्त विभिन्न मद में प्राप्त राशि का उपयोग, एस डी पी निर्माण,कमजोर बच्चों के शिक्षा पर विशेष जोर,लंबी अनुपस्थिति,मुस्कान पुस्कालय का नियमित उपयोग, गणतंत्र दिवस,चर्चा पत्र में दिये बिंदुओं सहित शासन से प्राप्त सभी ऐजेंडा पर विस्तृत एवं व्यापक चर्चा किया गया।पूर्व माध्यमिक शाला भेंडरी के प्रधानपाठक चंद्रभूषण साहू द्वारा इन सभी बिंदुओं पर व्यापक चर्चा कर जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षक भागचंद चतुर्वेदी ने किया एवं सभी सदस्यों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर शोभा बढ़ाने आहवान किया। बैठक को सफल बनाने शिक्षक लालजी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव, रेखराम निषाद,प्रदीप साहू का योगदान रहा।इस अवसर पर शाला प्रबंधन के अध्यक्ष द्वय ढाल सिंह ध्रुव,डोमार सिंह ध्रुव, शिक्षा विद,ओमप्रकाश साहू,वेदलता गोस्वामी, भगवती साहू,गोदावरी साहू, बिसहत साहू,हेमसिंह साहू,पुष्कर साहू,भोजराम साहू,सहित सदस्य गण उपस्थित रहे।
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…
- CG CRIME: पोते ने दादा को सुलाया मौत की नींद, सच्चाई जान कर उड़ जायेंगे आपके होश, पढ़े पूरी खबर…
- शराब घोटाला: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल का बढ़ा, 14 दिन की न्यायिक रिमांड, भेजा गया जेल…