प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक माह को 9 तारीख को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं का निशुल्क जांच कर उचित परामर्श देते हुए दवा का वितरण किया जाता है।खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीएस मार्को BETO श्रीमती सी नागवंशी के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम द्वारा 9 नवंबर दिन बुधवार को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत विकासखंड के विभिन्न ग्रामों से आए 117 गर्भवती महिलाओं का बीपी शुगर हिमोग्लोबिन प्रेगनेंसी, यूरीन, ऊंचाई वजन सहित अन्य जांच किया गया.(Prime Minister’s Maternity Protection)
जांच उपरांत डॉक्टर आकांक्षा केरकेट्टा RMA पिंकी टंडन द्वारा गर्भवती महिलाओं को खान-पान सहित उचित परामर्श दिया गया इस दौरान उन्हें निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया है। लैब टेक्नीशियन अमित दास गुलाब सिंह विजय पैकरा अनिल तिर्की अनिल विश्वकर्मा फार्मासिस्ट अमित सिंह सिसोदिया मंजू भारद्वाज सी एच ओ अंजली सिंह, आकांक्षा सिंह बघेल, अंजू साहू, काउंसलर प्रतीक सिंह, एएनएम संतरा सिंह, सुजाता सूर्यवंशी, सरस्वती विश्वकर्मा, कुसुम सिंह, सुनीता लकड़ा, वंदना गौतम, कंचन लता कुशवाहा सहित स्वास्थ्य में सक्रिय रहे। B e t o श्रीमती सी नागवंशी यूनिसेफ dmc ममता चौहान के द्वारा उपस्थित गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण, साफ सफाई, खानपान ,प्रसव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।(Prime Minister’s Maternity Protection)
Read More : CG NEWS: 14 साल…87 मौतें… किडनी की बीमारी से जूझते सुपेबेड़ा का दर्द छत्तीसगढ़ में कौन करेगा महसूस?