
ग्राम फरहदा पिछले दिनों बढ़ते अपराधों के कारण से बहुत ही अत्यधिक परेशान था, एक छोटे से ग्राम में आय दिन अलग-अलग प्रकार की अपराध देखने को मिल ही जाती थी, चाहे इस ग्राम में शराब की नशे में किसी के सिर में कुल्हाड़ी से वार कर देना हो या फिर किसी के घर आधी रात घुस कर उस व्यक्ति को जबरन मरना यह सब इस ग्राम में छोटी बात रही है, लेकिन ग्रामीणों को इस बात की भनक थी कि ग्राम में यदि अपराध बढ़ रहे है तो उसका कोई मुख्य कारण है तो वह है ग्राम में अवैध शराब की बिक्री। जिसे ग्रामीणों ने महिला मोर्चा की टीम गठन कर शराब कोचियों के ऊपर काबू पा ली है ,जिससे कि बहुत ही वर्षो बाद मातृत्व शक्ति के ताकत की वजह से आज यह ग्राम फरहदा शराब मुक्त हो पाया है, जिसके बाद ग्राम के सरपंच ने इन महिलाओं के साथ अपना एक कदम आगे बढ़ाते हुए ग्राम में सीसी टीवी कैमरा लगाने का घोषणा किया जिसके घोषणा के 2 दिनों के बाद ही ग्राम में सीसी टीवी कैमरा लगा दिया गया हैI ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि शत्रुहन साहू ने बताया कि इससे ग्राम में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा।