CG BREKING: रायपुर के इंडोर स्टेडियम में होगा औपचारिक उद्घाटन, बच्चे से लेकर बुजुर्ग ले सकेंगे हिस्सा ,जाने पूरी जानकारी

Competitions in two categories छत्तीसगढ़ में अगले तीन महीने छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक की धूम रहने वाली है। राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता में 14 पारंपरिक ग्रामीण खेलों के खिलाड़ी और टीमों के बीच 6 स्तर की प्रतिस्पर्धा होनी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को दोपहर 12 बजे रायपुर के इनडोर स्टेडियम से छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक का औपचारिक उद्घाटन करने वाले हैं। कार्यक्रम खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल की अध्यक्षता में होगा।
Competitions in two categories छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को भी तवज्जो देने और लोगों में खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए शुरू किए गए छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक के आयोजन से ग्रामीण अंचलों का खेल अब गांवों से निकलकर शहरों तक पहुंचेगा। छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक की शुरूआत राजीव युवा मितान क्लब स्तर से शुरू होगी। इसके बाद जोन स्तर, फिर विकासखंड, नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस प्रतियोगिता में युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हो सकते हैं।
Competitions in two categories यह प्रतियोगिता 6 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 6 जनवरी 2023 तक होगी। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग स्पर्धा के साथ ही टीम एवं एकल स्तर पर प्रतियोगिताएं होगी। उद्घाटन अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर और उद्योग मंत्री कवासी लखमा सहित तमाम मंत्रियों और संसदीय सचिवों, विधायकाें को भी आमंत्रित किया गया है।
दो श्रेणी में प्रतियोगिताएं
Competitions in two categories छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक में पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं दो श्रेणी में होंगी। इस प्रतियोगिता में जिन खेलों को शामिल किया गया है, उसमें दलीय श्रेणी यानी टीम इवेंट में गिल्ली डंडा, पिट्ठुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं हैं। वहीं एकल श्रेणी यानी सोलो इवेंट में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद शामिल है।
ऐसी रहेगी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की तारीखें
Competitions in two categories सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर के आयोजन 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक होंगे। वहीं जोन स्तर के आयोजन 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। विकासखंड स्तर पर खेल 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक होगा। जिला स्तर पर 17 नवम्बर से 26 नवम्बर तक प्रतियोगिताएं होंगी। संभाग स्तर पर आयोजन 5 दिसम्बर से 14 दिसम्बर के बीच होगा। वहीं राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक का अंतिम चरण 28 दिसम्बर से 6 जनवरी के बीच खेला जाएगा।
बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक ले सकेंगे हिस्सा
Competitions in two categories आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, फिर 18-40 वर्ष आयु सीमा तक, वहीं तीसरा वर्ग 40 वर्ष से अधिक उम्र के लिए है। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी होंगे। सरकार का कहना है, छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक से प्रतिभागियों को एक और जहां मंच मिलेगा। वहीं उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और खेल भावना का विकास होगा।
READ ALSO-BIG BREKING: सड़क हादसे में 17 की मौत, वाटर पार्क में गोली लगने से 6 की मौत, जाने पूरा मामला