जाने अगले पांच दिनों तक मौसम का हाल, पढ़िए पूरी खबर…

बढ़ती गर्मी और उमस से पारे में आश्विन मास में कई रिकार्ड टूट रहे हैं। जैसलमेर, बीकानेर, जालोर में पारा 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आगामी पांच दिन अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने से तापमान में इजाफा होगा। पाकिस्तान, गुजरात से लगते हिस्से में एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से राज्य में अब वापस पश्चिमी हवा का प्रभाव बढ़ने लगेगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी। वहीं तीन से चार जिलों में हल्के मेघ मेहरबान हो सकते हैं.

READ MORE-CG NEWS: कब्बडी का मैच देखकर आ रहे युवको पर दंतैल हाथी ने किया हमला,जाने पूरा मामला

जयपुर का पारा भी 35 डिग्री पार दर्ज
जयपुर में तेज गर्मी से आमजन परेशान हैं। राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गया, जो औसत तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा ज्यादा है। पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, करौली, धौलपुर, उत्तरी-पश्चिम राजस्थान में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, चूरू समेत कई जिलों में मौसम पूरी तरह साफ और शुष्क है.(five days weather condition)

एक अक्टूबर से थम जाएगी बूंदाबांदी
मौसम केंद्र जयपुर के पूर्वानुमान के मुताबिक कुछ जगहों पर स्थानीय मौसमी गतिविधियों से हो रही बूंदाबांदी भी एक अक्टूबर से पूरी तरह से थम जाएगी। एक अक्टूबर से पारे में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी के पूरे आसार हैं। वहीं एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से पश्विमी हवाओं का रूख हावी होने से फिर से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है.

READ MORE- रात के अंधेरे में कैदियों की रंगीन पार्टी, जेल को कोठा बनाकर कॉलगर्ल के साथ मस्ती कर रहे कैदी…

इस बार सितंबर में हुई कम बारिश
आईएमडी ने इस साल सितंबर में बारिश का जो पूर्वानुमान जारी किया, उसके मुताबिक बारिश कम हुई है। 1 से 28 सितंबर तक राज्य में 52.8 बारिश हुई है, जो पिछले चार सीजन में सबसे कम है। इस बार सितंबर में अब तक औसत से 17 फीसदी कम बारिश हुई है। बीते 11 साल में यह चौथा सीजन है, जब सितंबर के महीने में 60 एमएम से भी कम बारिश दर्ज की गई.(five days weather condition)