पब्लिक प्लेस में अश्लील हरकतें कर रहा था कपल ,किसी ने चुपके से वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
नई दिल्ली। obscene acts in a public place : समुद्र की लहरों के बीच हर कोई मौज-मस्ती और एन्जॉय करने जाता है। कई बार ऐसी जगहों पर लोग ऐसी हरकतें करने लगते हैं जिन्हें देखकर हर कोई शर्मा जाता है और अपनी आंखे बंद कर लेता है। ऐसा ही एक कपल समुद्र की लहरों के बीच में अश्लील हरकत कर रहा था। कपल के इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद उस कपल पर कड़ी कार्रवाई हुई।
READ ALSO-CG BREKING: इस राज्य में अब तक लम्पी स्कीन का रोग नहीं है 3.67 लाख पशुओं को लगाया टीका
किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
obscene acts in a public place दरसअल, ये मामला कोलंबिया के एटलांटिको के प्यूर्टो में समुद्र तट का है। जहां लोग मौज-मस्ती कर रहे थे। तभी उनकी नजर एक कपल पर पड़ी, जो समुद्र की लहरों के बीच अश्लील हरकत कर रहे थे। उस वक्त बीच पर बच्चे, बूढ़े, महिलाएं समेत काफी लोग मौजूद थे। कपल की हरकत देखकर लोगों को झटका लगा। वहां मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। हैरानी बात ये है कि जब लोग कपल का अश्लील वीडियो शूट कर रहे थे, तब भी कपल नहीं रुके। वो लोगों की तरफ इशारा करते रहे।
प्रशासन ने लगाया जुर्माना
obscene acts in a public place एक रिपोर्ट के अनुसार कपल को पता था कि लोग उनका अश्लील वीडियो बना रहे हैं, फिर भी वे हंसते रहे और पब्लिक को इग्नोर करते रहे। समुद्र की लहरों के बीच में की गई उनकी इस हरकत का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे। उन्होंने कपल पर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने कपल पर जुर्माना लगाया।
READ ALSO-बड़ी खुशखबरी ! सरकार का बड़ा फैसला, 80 करोड़ लोगों को तीन महीने और मिलेगा मुफ्त अनाज