BREKING NEWS: हाथियों के दल ने ग्रामीण को कुचला, जिले में अब तक 6 से अधिक लोगों को उतारा मौत के घाट, जाने पूरा हादसा
elephant terror अजयारविंद नामदेव, शहड़ोल। एक बार फिर शहड़ोल में हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। हाथियों के हमले में एक ग्रामीण महिला की मौत का मामला सामने आया है। बीते कुछ दिनों बाद दो अलग-अलग हाथियों का दल फिर शहड़ोल आ पहुंचा है। हाथियों का दल ग्रामीण क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है। मामले की जानकारी लगते ही वन अधिकारी, पुलिस और राजस्व का अमला मौके पर पहुंचा।
READ ALSO-BREKING: 50 नग नशीली कफ सिरप के साथ 1 गिरफ्तार, जाने पूरा मामला
elephant terror जिले में एक बार फिर हाथियों का 3 अलग-अलग दल वापस लौट आया है। दल ब्यौहारी ब्लाक के पपौन्ध थाना क्षेत्र के खारी बड़ी गांव के रहने वाले ग्रामीण मनीराम केवट को माड़ा नाला के पास देर शाम कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हाथियों के उत्पात मचाने से ग्रामीणो में दहशत है। आलम ये है कि ग्रामीण हाथियों के दहशत में रतजगा कर रहे हैं। बीते कुछ माह के अंदर हाथियों ने 6 से अधिक लोगों को शहड़ोल जिले में मौत के घाट उतारा है।
elephant terror बता दें कि ब्यौहारी ब्लाक के पपौन्ध पनपथा बफर जोन से पिछले कुछ दिनों से 3 अलग अलग हाथियों का दल जंगल से लगे छतैनी, पटरहटा, छतवा, पपोढ़, खारी, धनेढ़, धनीड़ी, गोरीघाट, पटपरहटोला, बनासी, खुसरिया ग्रामीण क्षेत्रो में विचरण कर रहा है। हाथियों के उत्पात से गांव के लोग परेशान, लोगों के खेती सहित मकानों को भी नुकसान पहुंचा रहे है।
READ ALSO-छत्तीसगढ़ः इस जिले के SP की क्लोन फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांग रहा हैकर्स, रहें सावधान
elephant terror पिछले महीने जयसिहंगर वन परिक्षेत्र में हाथियों के दल ने 5 ग्रामीणों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद एक बार फिर हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है।