BREKING NEWS: 14 गायों की मौत, आरोपी मौके से फरार…
death of cows आसपास के लोगों के मुताबिक मवेशी तस्कर ने तस्करी के लिए इन मवेशियों को अपने बाड़ी में दलदल से भरे कीचड़ में बदत्तर हालत में रखा था. जहां चारा पानी के अभाव में करीब दो दर्जन मवेशियों ने दम तोड़ दिया.वहीं जिस व्यक्ति के बाड़ी से मृत मवेशियों के शव बरामद किए गए हैं, वो कथित तौर पर मवेशी तस्कर बताये जा रहे हैं, जो कि घटना के सामने आने के बाद फरार हो गया है.
READ ALSO-BREKING: दिनदहाड़े 50 हजार रुपये लेकर फरार हुआ आरोपी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना …
death of cows प्राथमिक जांच में ये बात सामने आ रही है कि चारा और पानी का इन मवेशियों के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया था, जिससे तड़प-तड़पकर इन बेजुबानों की मौत हो गई है. इस भयावह स्थिति देख लोगों मे भारी आक्रोश देखा जा रहा है. प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई.एसडीएम प्रिया गोयल ने बताया कि मृत मवेशियों के पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है. कथित मवेशी तस्कर फरार है. पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
death of cows मेमोरियल सेंटर और वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन की पहल, देश में कैंसर उपचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए किया समझौता, मरीजों की रोगमुक्ति और देखरेख को मिलेगी नई दिशा…