भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन टी20 मैचों की सीरीज को लेकर उत्सुकता बढ़ चुकी है और फैंस इन दो धाकड़ टीमों के बीच अगला मैच देखने को बेताब हैं। पहले टी20 में टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय फैंस दूसरे टी20 में टीम इंडिया के पलटवार की उम्मीद लगाए बैठे हैं। ऐसे में हैदराबाद में 25 सितंबर को होने वाले दूसरे टी20 के लिए जब टिकट बिकने शुरू हुए तो हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी और भगदड़ मच गई.(IND vs AUS 2nd T20)
ये भी पढ़ेंः होटल में प्रेमिका के साथ गुलछर्रे उदा रहा था पति, दूसरी औरत के साथ देख आग बबूला हुई महिला, Wach Video
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) ने 25 सितंबर को होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू की तो फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा। देखते-देखते जिमखाना ग्राउंड्स में भगदड़ मच गई। पुलिस फोर्स तो वहां तैनात थी लेकिन भारी भीड़ के आगे उनको भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.
नतीजतन भगदड़ मची और चार लोग घायल भी हो गए जिसके बाद उनको स्थानीय अस्पताल मेंं भर्ती कराया गया है। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग भी करना पड़ा और लाठी चार्ज के साथ स्थिति को संभाला जा सका है.
ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh News-सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका,अब ऐसे काम करने पर कटेगी सैलरी, कमिश्नर ने दिया नोटिस…
गौरतलब है कि इससे पहले मोहाली में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट से शिकस्त दे दी। अब इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 की बढ़त बना चुकी है.(IND vs AUS 2nd T20)