पैसे न देने पर मारपीट ,जेल में बंद कैदी का प्रहरियों ने तोड़ा हाथ

गौरेला।a disgraceful face जिला जेल में पुलिस वालों को एक शर्मनाक चेहरा सामने आया है, गौरेला के जिला जेल में बंद कैदी से मारपीट का मामला सामने आया है । यहां गौरेला के स्टेट बैंक में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार शिव कुमार सिंह नाम का आरोपी पिछले 1 महीने से जेल में बंद है। इसके साथ जेल में ही पदस्थ प्रहरियों के द्वारा मारपीट का आरोप लगाया गया है ।
READ ALSO- chhattisgarh crime-पराए मर्द से सम्बन्ध बना रही थी युवती,आपत्तिजनक हालत में देख प्रेमी
a disgraceful face उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए गए बंदी शिव कुमार सिंह ने बताया कि उसके साथ पैसों की मांग को लेकर जिला जेल में पदस्थ जेल कर्मी फुलेश्वर साहू के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा है और घर से पैसे मंगाने के लिए दबाव बनाया जाता रहा और उनकी मांगे पूरी नहीं करने पर प्लास्टिक के डंडे से जमकर पिटाई की गई जिससे कि उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया।
a disgraceful face वहीं जेल में बंदी के साथ मारपीट की जानकारी परिजनों को भी हुई, जिसके बाद सुबह होने पर बंदी शिव कुमार सिंह को जिला जेल से एंबुलेंस में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसका एक्सरे करा कर आवश्यक उपचार किया गया।इस मामले में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन कौशलेंद्र प्रसाद ने बतलाया कि जेल से बंदी को यहां लाया गया है जिसका एक्सरे के बाद आवश्यक उपचार किया जा रहा है। वहीं मामले की जानकारी लेने पर जेल के प्रभारी राजेंद्र कुमार साहू ने बताया कि उसके साथ कोई मारपीट नहीं की गई है और हो सकता है भारी बरसात के कारण वह फिसल कर गिर गया हो।
READ ALSO-छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका : भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के संग हजारों
a disgraceful face बहरहाल, जिला जेल में बंदियों के साथ जेल के भीतर मारपीट के इसके पहले भी कई मामले सामने आए हैं, इस बार बंदी ने हिम्मत दिखाई है, और जेल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की गई है, देखेन वाली बात यह होगी कि इस पर क्या कार्यवाही होती है।