स्कूल का प्रिंसिपल बच्चियों के साथ करता था गलत हरकत, मामले का खुलासा होने पर मचा हड़कंप
रायपुर : school principal molested girl students : राजधानी के डूमर तालाब स्थित शासकीय स्कूल में बच्चियों के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। स्कूल का प्रिंसिपल पांचवी कक्षा की 3 बच्चियों को घुमाने लेकर जाता था और अलग-अलग बच्चियों के साथ अलग-अलग दिन छेड़खानी की घटना को अंजाम देता था। बीते 15 दिनों से प्रिंसिपल दिलीप कुमार भगत इसी तरह बच्चियों के साथ छेड़खानी करता आ रहा था।
READ ALSO-12 वजहों से लगती है स्मार्टफोन में आग, भूलकर भी ना ये गलतियां
school principal molested girl students : प्रिंसिपल ने बच्चियों को डरा कर भी रखा था। बच्चियों ने जब अपने परिजनों को ये बात बताई तो परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया और अमानाका थाने में शिकायत भी दर्ज कराई। घटना की सूचना मिलते ही बीजेपी के नेता भी थाने पहुंचे और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामले में अमानाका थाने के टीआई संतराम सोनी ने बताया कि डूमर तालाब के रोटरी कॉस्मो प्राथमिक शाला की घटना है।
school principal molested girl students : परिजनों का आरोप है कि स्कूल का प्रिंसिपल पांचवी क्लास की बच्चियों को कार में घुमाने ले जाने के बहाने छेड़छाड़ करता था। मामले में शिकायत दर्ज की गई है, प्राचार्य का नाम दिलीप कुमार भगत है जिसकी गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है, वह छुट्टी में है। एक प्रत्यक्ष दर्शी ने ये भी बताया कि वो भी एक दिन प्राचार्य की गाड़ी में लिफ्ट लेकर जा रहा था उस दौरान वे तीनों बच्चियां उनके कार में ही मौजूद थी। स्कूल स्टाफ से अभी बातचीत नहीं हुई है।
READ ALSO-छत्तीसगढ़-पेट्रोल पम्प में सिगरेट पीने से मना किया तो युवकों ने गैंग बुलाकर की कर्मचारी से मारपीट