
Raipur News :Three ganja smugglers arrested मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार, 14 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त धरसींवा पुलिस ने तीन अंतरराज्यी गांजा तस्करों को पकड़ा है। आरोपित रीवा मध्य प्रदेश निवासी राहुल उर्फ आशीष द्विवेदी, विनीत द्विवेदी और चित्रकूट उत्तर प्रदेश निवासी अमन शुक्ला के पास से 14 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया है
।
Three ganja smugglers arrested एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम को रविवार को सूचना मिली कि धरसींवा क्षेत्र के सिलतरा स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास टायर दुकान के सामने सर्विस रोड पर तीन व्यक्ति खड़े हैं, जो बैग में गांजा रखे हुए हैं। वे कहीं जाने की फिराक में हैं। इस पर क्राइम और धरसींवा पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ लिया। तीनों के बैग में गांजा मिला।
ओडिशा से लेकर आए थे गांजा
तस्कर ओडिशा से बस से गांजा लेकर रायपुर आए थे। शहर के आउटर क्षेत्र से बस से मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश जाने की तैयारी में थे।