उत्तरप्रदेश : BJP President Bhupendra Choudhary भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली नेतृत्व ने लगभग 5 महीनों तक इंताजर कराने के बाद आखिरकार 25 अगस्त को उत्तर प्रदेश बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया। इस बार पश्चिमी यूपी से आने वाले और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। जिसके बाद आज सोमवार को वह कमान संभालेंगे।
भूपेंद्र चौधरी के पदग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह के साथ ही केन्द्र सरकार के मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। यहां स्वतंत्रदेव सिंह भूपेंद्र चौधरी को जिमेदारियां सौपेंगे।
चारबाग रेलवे स्टेशन से अटल चौक तक स्वागत की तैयारी
BJP President Bhupendra Choudhary भूपेंद्र सिंह के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पहली बार राजधानी लखनऊ पहुंचने पर चारबाग रेलवे स्टेशन से अटल चौक के रास्ते को तोरण द्वार और पताकाओं से सजाया गया है। रास्ते में पार्टी के पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री, आयोग, निगम बोर्ड के अध्यक्ष, सदस्य और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह समूह में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को पुष्प वर्षा और मालाएं पहनाकर स्वागत की तैयारियां की हैं।
स्वागत के लिए की गई है भव्य तैयारी
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और सांसद सुब्रत पाठक ने बताया, “प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत और पदभार ग्रहण कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाया जाएगा। इसके लिए पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों को सजा दिया है। पार्टी प्रदेश कार्यालय में भव्य मंच बनाया गया है।”
जरुरी खबर : BJP सांसद ने अपने घर के गृह प्रवेश में काम करने वालों को नहीं दी मजदूरी,मुख्यमंत्री ने दिए जांच के निर्देश
स्टेशन से ऐसे पहुचेंगे पार्टी मुख्यालय
इस दौरान चारबाग स्टेशन से निकलने के बाद भूपेंद्र चौधरी रोड शो के रूप में पार्टी के कार्यालय तक जाएंगे। जहां रस्ते में पड़ने वाली महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देने के बाद लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर रूककर वहां श्रधांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, महारानी अवन्ती बाई, अटल चौक स्थित भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तथा लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पार्चन करते हुए भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे।