सरपंच सचिव की लापरवाही से पवनी ग्राम पंचायत में गायों को चारा पानी नहीं मिलने से हो रही है मौत, जनपद अधिकारी मौन..

RJ ब्यूरो रायपुर, सोनू साहू : Sarpanch Secretary Negligence ग्राम पंचायत पवनी में रोका छेका अभियान के तहत गायो को बाजार हाट के अंदर रखा गया है, सभी गायों के लिए चारा पानी नहीं मिलने के कारण भूख से गायों की मौत होते जा रही है आपको बता दे की छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल की सरकार के द्वारा नरवा, गरवा, घुरवा, बारी का योजना पुरे देश में डंका बजा रही है , इसी अभियान के तहत खेतो के फसलों को बचाने के लिए रोका छेका का अभियान चलाया गया और ग्राम पंचायत पवनी में फसलों को बचाने के लिए गायों को बाजार चौक के पास रखा गया है लेकिन सरपंच सचिव के द्वारा गायों के लिए चारा पानी की इंतजाम नहीं होने के कारण भूखे में गायों की मौत हो रही है
पवनी में नहीं है गौठान की व्यवस्था?
Sarpanch Secretary Negligence : बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र का सबसे अधिक जनसख्या वाला ग्राम पंचायत पवनी है लेकिन इस पंचायत में गौठान नहीं बनाया गया है इस कारण गायों को बाजार चौक के पास रखा गया जिससे सरपंच सचिव के लापरवाही के कारण भूखे में गायों की मौत होते जा रही है, ग्रामीणों की माने तो कई दिनों से इनको न चारा दिया गया इस कारण मौत हो रही है
भूखे में 35 गायों की मौत की वजह से सचिव को किया गया है निलंबित?
Sarpanch Secretary Negligence : दरअसल, 10 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत सेल में 35 गायों की मौत हो गई थी। हैरानी की बात यह कि इन गायों की मौत की वजह भूख निकलकर सामने आयी। सेल के गौठान में ये कोई पहली दफा मौत का मामला सामने नही आया है, बल्कि आय दिन भूख और दलदल की वजह से लगातार गाय मौत के मुंह में समाती जा रही हैं। इस कारण सचिव को निलंबित किया गया था, क्या ग्राम पवनी में सेल जैसे बढ़ी घटना न होने से पहले सरपंच , सचिव और जनपद अधिकारयों के द्वारा गायों के लिए चारा पानी की वयस्था करा पाते है या नहीं यह देखने वाली बात होगी
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…