
अशोक कुमार कमांडेंट 217 बटालियन के रि पु बल के दिशा निर्देशों अनुसार दिनांक 29 मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मुरली गुड़ा थाना कोटा के आसपास के गांव के लोगों को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत रेडियो साड़ी चप्पल लूंगी वॉलीबॉल सोलर लाइट क्रिकेट किट तथा लड़कियों को जींस और टीशर्ट दिया गया इसके साथ ही चिकित्सा शिविर लगाकर ग्रामीणों का इलाज किया गया और जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित किया गया इस शुभ अवसर पर ज/17 के कंपकी कंमाडर।

ग्रामीण वासियों हेतु भोजन की व्यवस्था करी गई जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे गए तत्पश्चात खोज कुमार
दशिनीय अधिकारी ने ग्रामीणों को माओवादियों के शोषण अत्याचार और खोखले विचारधारा के विरुद्ध जागरूक किया

श्सत्यवीर सिंह (सहायक कमांडेंट) और मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की मुरली गुड़ा और आसपास के ग्रामीणों को यह भी आश्वासन दिया कि किसी भी समस्या के लिए 217 बटालियन के रि पु बल आप लोगों की सेवा में सदैव तत्पर है इस अवसर पर ब्ली/217 य
केपनी कमांडर श्री सत्यवीर सिंह सहायक नबर श्रीमती डॉक्टर एम प्रत्यूषा चिकित्सा अधिकारी के रि पु बल डॉक्टर सिद्धेश्वर कल्याण चिकित्सा अधिकारी सहित अधीनस्थ अधिकारीगण एवं जवानों के साथ साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे…