रायपुर (टिकेश वर्मा)। छत्तीसगढ़ प्रदेश में शिशु संरक्षण के लिए टीकाकरण के दो महाअभियान शुरू हो गया है । आज 27 फरवरी को बच्चों को पोलियों की दवा दी जा रही है । प्रदेशभर में 36 लाख 25 हजार 940 बच्चों को ये दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, चार मार्च से विटामिन-ए और आयरन के डोज देने का क्रम शुरू होगा
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यह अभियान राज्य स्तर पर चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को होने वाली विभिन्न बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करना है। पोलियो अभियान में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर में आनी वाली मार्गों के नाकों पर भी बूथ बनाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। दूसरा अभियान शिशु संरक्षण माह के रूप में होगा। इसमें नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी जाएगी। छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को आयरन व फालिक एसिड सिरप पिलाई जाएगी।
रायपुर जिले में पोलियो का लक्ष्य
-3.48 लाख बच्चे
-1,392 टीकाकरण बूथ
-5,568 वैक्सीनेटर
-278 पर्यवेक्षक
अभियान में लक्ष्य तय
क्षेत्र – बूथ – बच्चे
रायपुर शहरी – 590 – 1,76,465
बिरगांव – 37 – 23,556
अभनपुर – 180 -31,908
धरसीवां – 142 -30,820
तिल्दा – 222 – 36,706
आरंग – 221 – 48,623
छत्तीसगढ़ राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. वी.आर. भगत ने बताया की अभियान के लिए वैक्सीन तथा अन्य लोजिटिक्स जिलों में उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कुल 14,504 बूथ बनाए गए हैं। सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक इन बूथों में जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलायी जाएगी।
इन बूथों में कुल 29,008 टीका दल कार्य करेंगे, जिनमें 58,015 टीकाकर्मी तैनात रहेंगे। टीकाकर्मी मूलतः स्वास्थ्यकर्मी, मितानिनें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिकाएं है। इन सभी का प्रशिक्षण ग्राम, सेक्टर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर व विकासखण्ड स्तर पर पूर्ण कर लिया गया है। अभियान के दौरान 2901 सुपरवाईजर सभी बूथों का सुपरविजन का कार्य करेंगे।