नगर निगम द्वारा आशा नगर में वृहद वृक्षारोपण महापौर सहित राजगामी सम्पदा के अध्यक्ष, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य,निगम अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, आदि ने रोपे विभिन्न प्रजाति के पौधे
राजनांदगांव (शशांक उपाध्याय)
पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से नगर निगम द्वारा नगर में वृहद रूप से वृ़क्षारोपण किया जा रहा है। इसी कडी में आज आशा नगर में द्वारा वृक्षारोपण किया गयां। जहाँ महापौर हेमा सुदेश देशमुख सहित राजगामी सम्पदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, अल्प संख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान, निगम अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी, आयुक्त चंद्रक्रांत कौशिक व महपौर परिषद के प्रभारी सदस्यों के द्वारा पीपल, कदम, बादाम, बरगद, मौलश्री, गुलमोहर, पेट्राफार्म, नीम आदि विभिन्न प्रजाति के 74 पौधो का रोपण किया गया।
वृक्षारोपण के अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि पर्यावरण बचाने आज पौधे लगाने की अत्यंत आवश्यकता हैै, क्योकि बड़े बड़े कल कारखानों के कारण एवं कालोनियों के निर्माण होने के कारण पर्यावरण प्रदुषित हो रहा है, जिससे जल स्तर कम हो रहा है। जिसके लिये पौधे लगाना अत्यंत आवश्यक है। नगर निगम द्वारा शहर में वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसमें नगर के सभी लोगों को सहभागी बनना है और इसकी रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण को बढ़ावा देने उनके द्वारा पुष्पवाटिका के सामने आनंद वाटिका में अपने जन्मदिन को यादगार बनाने पौधे लगाने की पहल की गई है, वहां हम अपने जन्मदिवस पर पौधे लगाकर उसे यादगार बना सकते है। साथ ही भू-गर्भ जल स्तर बढ़ाने नगर निगम द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग को भवन निर्माण के समय अनिवार्य कर दिया गया है।
आयुक्त कौशिक ने कहा कि नगर निगम द्वारा पिछले वर्ष से शहर के सभी मार्गो के किनारे, रिक्त भूमि पर, उद्यानों व तालाबों के किनारे, कालोनियों में ट्री गाड व उचित प्रबंधन के साथ वृक्षारोपण किया जा रहा है, ताकि हमारा नगर हरा भरा हो सके। वृक्षारोपण में गत वर्ष अनेक संस्थाओ का सहयोग प्राप्त हुआ, जिसका अच्छा प्रतिसाद मिला और सब के प्रयास के हमारा शहर हरा भरा होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम व्यवस्थित एवं तकनीकि सुझाव के साथ नगर में पौधा रोपण करा रही है। इस अवसर पर आशा नगर वासियों के अलावा अन्य नागरिक भी उपस्थित थे।