CG NEWS: संसदीय सचिव राजवाड़े ने किया विभिन्न निर्माण कार्यों का शुभारंभ एवं भुमिपूजन

सूरजपुर संसदीय सचिव छ.ग.शासन एवं क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े द्वारा अपने बिहारपुर प्रवास के दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का शुभारंभ एवं भुमिपूजन किया गया। बिहारपुर प्रवास के दौरान संसदीय सचिव राजवाड़े द्वारा शा.उ.मा.वि. मोहरसोप एवं शा. हाई स्कूल ठाढ़पाथर मे सरस्वती सायकिल योजना के तहत छात्रों को सायकिल वितरण किया गया। इस दौरान संसदीय सचिव राजवाड़े द्वारा अवगत कराया गया कि जल्द ही शासकीय हाई स्कूल ठाढ़पाथर मे आगामी शैक्षणिक सत्र से हायर सेकण्डरी स्कूल कक्षाएं भी प्रारंभ हो जायेगी। इसी क्रम मे रकसगण्डा जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रुप मे विकसित करने हेतु 25 लाख रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का भुमिपूजन किया गया तथा बिहारपुर मे नये विधुत वितरण केन्द्र (छ.स्टे. पॉ.डि.क. लि.) का शुभारंभ किया। (works and performed Bhumi Pujan)

नवनिर्मित वितरण केन्द्र चाँदनी बिहारपुर का शुभारंभ होने से विद्युत व्यवस्था का संचालन सुचारू रूप से होगा, इससे 19 ग्रामों के लगभग 4000 उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने में मदद मिलेगी। निर्बाध विद्युत संचालन के लिए 4 नये कर्मचारी के साथ 1 पिकअप वाहन हमेशा तत्पर रहेंगे। विद्युत बिल से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए कनिष्ठ यंत्री एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर कार्यालयीन समय में मौजूद रहेंगे। विद्युत देयक राशि का भुगतान करने के लिए ग्राम-चाँदनी बिहारपुर के उपभोक्ताओं को 60 से 65 किलोमीटर की दूरी तय कर ओड़गी वितरण केन्द्र आना पड़ता था, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
नये वितरण केन्द्र के शुभारंभ से उन्हें 2 से 3 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी, जिससे उपभोक्ताओं को विद्युत की समस्या से राहत मिलेगी। उपभोक्ताओं के फ्यूज काल से संबंधित शिकायतों के निराकरण में कर्मचारियों की कमी से होने वाली असुविधा से भी राहत मिलेगी। (works and performed Bhumi Pujan)
- Sex Before Marriage: शादी से पहले sex जरूरी — बाबा के विवादित बयान पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल की कड़ी प्रतिक्रिया…
- IND vs SA 2nd ODI: रायपुर में सुरक्षा में बड़ी सेंध! विराट कोहली के पास पहुंचा फैन, ड्रिंक्स ब्रेक में मचा हड़कंप – देखें VIDEO…
- राजनांदगांव: 17 वर्षीय छात्रा पर ब्लेड से हमला, जान से मारने की धमकी, आरोपी के खिलाफ BNS की धाराओं में मामला दर्ज…
- IND vs SA रायपुर ODI: स्टेडियम में महंगा पड़ेगा स्नैक्स! बिरयानी 150 और बर्गर 80 रुपए, जानें पूरी रेट लिस्ट…
- Amit Baghel जल्द करेंगे सरेंडर! Underground Interview में बोले– ‘नयायालय पर भरोसा, छत्तीसगढ़ नहीं छोड़ूंगा…






