
प्रतापपपुर /स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपने प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्रवासियों को संडक वनमार्गों के लिए भूमि पूजन कर करोड़ों की सौगात दी। जिसे क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल दिखाई दी ।
जानकारी अनुसार प्रतापपुर विकासखंड के धुमाडाड ग्राम पंचायत में स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वनपरीक्षेत्र घुई के ग्राम पंचायत धुमाडाड के गोरगी से धुमाडाड 2 किलोमीटर,बड़वार से बरबटिया 2 किलोमीटर ढलमेला से धुमाडांड तक 2 किलोमीटर वनमार्ग का भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को करोड़ों रुपए की सौगात दी ।
मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विधानसभा वासियों को कहा कि हमारी सरकार जनता के लिए कार्य करती है जिससे हमारी सरकार 25 किलो धान खरीद रही है यह किसानों की सरकार है किसानों के हितों का ख्याल रखती है हमारी सरकार कोदो भी 23 किलो खरीद रही है तेंदूपत्ता ?400 सैकड़ा खरीद रही है और बीमा भी देगी आप सभी जनता से अपील है कि जंगल को बचा कर रखें इससे अच्छी वर्षा होती है पर्यावरण सही रहता है और भविष्य में एक भी जंगल नहीं बचेगा तो हमारी भविष्य की पीढ़ी चार, आंवला,महुआ कहां से मिलेगी आप जंगल को बचा कर रखें जंगल से हमें बहुत सारी दवाइयां मिलती हैं जिससे हम खाकर स्वस्थ रहते हैं इसीलिए सभी जंगल को बचा कर रखें और हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में वनोपज खरीदी के लिए देश में पहला स्थान रखती है जो हमें वनों से प्राप्त होता है इसलिए वह हमारे लिए बहुत जरूरी है जिसकी रक्षा करना सभी का दायित्व है हमारी सरकार सभी किसानों का कर्जा माफ की और बिजली भी हाफ किया गया,
हमारी सरकार किसानों के लिए सरकार है और हमारी सरकार ने एक राजीव गांधी मितान क्लब के लिए चर्चा कर रहे हैं जिससे हर गांव में बनेगा जो धार्मिक कार्य के लिए ग्राम पंचायतों को 1 लाख रू मिलेगा जिससे सरकार की योजनाओं को यह राजीव गांधी मितान क्लब सभी जनता को योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे ताकि सभी लोग सभी योजनाओं का लाभ ले सके साथ ही ग्राम वासियों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी। मंत्री ने कहां की जितने रोड किनारे स्कूल हैं वहां बाउंड्री बनाना बहुत जरूरी है आप सभी प्रस्ताव भेजकर दें ताकि बाउंड्री वाल बनाया जा सके और छात्रों को सुरक्षा मिल सके उपवनमंडलाधिकारी मनोज सिंह, वन परीक्षेत्राधिकारी संस्कृति वारले घुई रेंज, वन परिक्षेत्राधिकारी अजय सोनी रमकोला रेंज द्रारा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन किया गया।
कार्यक्रम में कुमार सिंह देव मंत्री प्रतिनिधि स्कूल शिक्षा मंत्री , जगत लाल आयाम अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष शिव भजन मरावी जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि ,बनवारी लाल गुप्ता उपाध्यक्ष, सतीश चौबे उपाध्यक्ष, चितकी बाबू गुप्ता ,अयूब खान ,अमर सिंह सरपंच धुमाडाड,लालचंद ,अजय कुमार उपसरपंच सहीत अन्य उपस्थित थे।
शिलालेख पटटी मे लागत का जिक्र नही
कार्यक्रम के दौरान शिलालेख पटटी मे कार्यों का लागत नही लिखे होने से यह चर्चा का विषय बना हुवा है