ndependence Dayछत्तीसगढ़
स्वतंत्रता दिवस पर Rj न्यूज़ के दफ्तर में प्रबंध संपादक देव यादव ने किया ध्वजारोहण

आज 76 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया रायपुर गीतांजलि नगर RJ News ऑफिस में ध्वजारोहण किया गया प्रबंधन संपादक देव यादव ने सभी पाठकों और प्रदेश वासियों को 76 वे वर्ष गांठ की शुभकामनाएं दीं इस बीच ध्वजारोहण पश्चात मिठाई बांटी गई इस दौरान आरजे न्यूज़ के सभी टीम मौजूद थे श्रीमती विद्या यादव, सुजीत कुमार यादव, अनिल यदु, सीतेश यादव, अरुण बागड़े, यस साहू , मनोज गुप्ता,मालवीय जी, निर्मला भारती, पूजा गुप्ता, धीरज देवदास, दिव्याणी जंघेल ,नंद यादव कमल कुर्रे, मौजूद रहे